नई शिक्षक नियमावली पर विरोध जारी, जीतनराम मांझी से मिले वामदल के नेता

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 08 May 2023 07:24:46 PM IST

नई शिक्षक नियमावली पर विरोध जारी, जीतनराम मांझी से मिले वामदल के नेता

- फ़ोटो

PATNA: नई शिक्षक नियमावली को लेकर नियोजित शिक्षकों और शिक्षक अभ्यर्थियों का विरोध लगातार जारी है। राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड, कांग्रेस के नेताओं से मिलने के बाद वाम दल के नेताओं ने आज हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी से मुलाकात की। 


नई शिक्षक नियमावली 2023 को लेकर जारी विरोध के मद्देनज़र आज दूसरे दिन भाकपा-माले, सीपीआई और सीपीएम नेताओं ने हम (से.) के राष्ट्रीय नेता व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मिले। इसके पहले वाम दलों के नेता राजद, जदयू व कांग्रेस के नेताओं से भी मिल चुके हैं।


वाम नेताओं की टीम में शामिल भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल, वरिष्ठ नेता केडी यादव, सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, जानकी पासवान, रामलला सिंह एवं सीपीएम के राज्य सचिव ललन चौधरी व सचिव मंडल के सदस्य अरुण मिश्रा भी शामिल थे। 


वाम नेताओं ने कहा कि महागठबंधन के विभिन्न दलों से मुलाकात का कार्य पूरा हो चुका है। अब आगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की जाएगी और उनके समक्ष इस मुद्दे को रखा जाएगा। भाकपा-माले के मीडिया प्रभारी कुमार परवेज ने इस बात की जानकारी दी।