SASARAM: सासाराम के शिवसागर थाना क्षेत्र के मलवार के पास नहर का तटबंध अचानक टूट गया। तटबंध के टूट जाने से सैकड़ों एकड़ खेत जलमग्न हो गया है। वही तटबंध काफी दूर में टूट जाने के कारण सारा पानी खेत की ओर वह रहा है। जिस कारण नहर में आगे पानी नहीं जा रही है।
बता दें कि पहले ही ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सिंचाई विभाग के अधिकारियों से की थी। लेकिन फिर भी सुनवाई नहीं हुई। बड़ी बात यह है कि समय पर नहर के तटबंध की मरम्मत नहीं होने से यह समस्या आई है। नहर का किनारा टूट जाने से आसपास के तमाम खेत जलमग्न हो रहे हैं।
किसान धान की रोपनी के लिए बिचड़े तैयार कर रहे थे, वह भी पूरी तरह से पानी में डूब गया है। किसानों का कहना है कि सही तरीके से मरम्मत नहीं होने के कारण सारा पानी खेत में चला गया है। जिस कारण आगे के कई गांवो तक पानी नहीं जा रहा है।