अप्रैल में ही RLSP छोड़ JDU में शामिल हुए नागमणि ने पार्टी से दिया इस्तीफा, सीएम नीतीश पर लगाया बड़ा आरोप

अप्रैल में ही RLSP छोड़ JDU में शामिल हुए नागमणि ने पार्टी से दिया इस्तीफा, सीएम नीतीश पर लगाया बड़ा आरोप

PATNA : हाल ही में आरएलएसपी से जदयू में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. पार्टी से इस्तिफा देने के साथ ही नागमणि ने सीएम नीतीश कुमार पर कोइरी समाज की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. 


29 फरवरी 2020 को पटना में किए जाने वाले कोइरी महारैला को लेकर एक बैठक हो रही थी, इसी दौरान नागमणि ने जदयू से इस्तिफा देने की घोषणा करते हुए नीतीश कुमार को कोइरी विरोधी बताया है. 


नागमणि ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वे जेडीयू को रबर स्टाम्प के रूप में चला रहे हैं और उनके कार्यकाल के दौरान कोइरी समाज को हाशिय पर धकेल दिया गया है.  


गौरतलब है कि नागमणि इसी साल अप्रैल में जदयू में शामिल हुए थे. इस से पहले वे आरएलएसपी, जनता दल, राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय जनता पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी, कांग्रेस सहित कई पार्टियों में रह चुके हैं.