नगर विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा बैठक, CM नीतीश कर रहे चर्चा

1st Bihar Published by: Updated Thu, 17 Dec 2020 02:40:20 PM IST

नगर विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा बैठक, CM नीतीश कर रहे चर्चा

- फ़ोटो

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नगर विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास स्थित संकल्प सभागार में नीतीश कुमार डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद और मुख्य सचिव दीपक कुमार की मौजूदगी में समीक्षा बैठक कर रहे हैं. बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं.


नई सरकार के गठन के बाद नगर विकास एवं आवास विभाग से जुड़ी योजनाओं की मौजूदा स्थिति और भविष्य की प्लानिंग को लेकर मुख्यमंत्री चर्चा कर रहे हैं. इसके पहले डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने लगातार कई दिनों तक विभागीय समीक्षा की थी. डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद के पास में ही नगर विकास एवं आवास विभाग का जिम्मा है.