बिहार : नदी में नहाने गए थे 4 भाई-बहन, डूबने से 3 की मौत, एक भाई बाल-बाल बचा

बिहार : नदी में नहाने गए थे 4 भाई-बहन, डूबने से 3 की मौत, एक भाई बाल-बाल बचा

LAKHISARAI : बिहार के लखीसराय जिले में नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन भाई-बहनों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतकों के अलालवा एक और युवक इनके साथ नहाने गया था लेकिन उसकी जान बच गई. 


जानकरी के अनुसार, पिपरिया प्रखंड के रामचंद्रपुर गांव स्थित किऊल हरोहर नदी में एक ही परिवार के तीन भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई. डूबने वाले तीनों भाई-बहन की पहचान सुबोध सिंह के पुत्र रोहित कुमार (14), उसकी बहन खुशी कुमारी (12 साल) और उसके चचेरे भाई कारू सिंह के पुत्र राजा कुमार (21 साल) के रूप में हुई है.


राजा के पिता कारू सिंह ने बताया कि सभी भाई-बहन घर से सुमन चौक स्थित किऊल हरोहर नदी में स्नान करने गए थे. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से रोहित कुमार, खुशी कुमारी और राजा कुमार की डूबकर मौत हो गई. जबकि, राजा का छोटा भाई अंकित कुमार (21 साल) डूबने से बाल बाल बच गया.


रोहित और खुशी के पिता सुबोध सिंह ने बताया कि भगना और भगनी की शादी में दिल्ली के महरौली से गांव आए थे. शादी समारोह संपन्न होने के बाद सपरिवार शनिवार को दिल्ली जाने वाले थे. टिकट भी हो गया था, लेकिन इस बीच दुखद घटना हो गई. परिजन दिल्ली महरौली में मजदूरी का काम करता हैं. 


थानाध्यक्ष राजकुमार साहू ने बताया कि रामचंद्रपुर गांव के चार भाई बहन किऊल नदी में स्नान करने गए थे, जिसमें दो भाई-बहन और एक अन्य चचेरे भाई की डूबकर मौत हो गई है. ग्रामीणों की मदद से राजा कुमार का शव बरामद कर लिया गया है. दो अन्य भाई-बहन को शव बरामद करने के लिए गोताखोर का सहारा लिया जा रहा है.