1st Bihar Published by: Updated Fri, 14 Aug 2020 07:11:11 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है. मृतक बच्चों के घर में मातमी सन्नटा पसरा हुआ है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. दो अलग-अलग घटनाओं में बच्चों की जान गई है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
पहली घटना रोहतास जिले के सरैयां गांव की है. जहां सोन नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चे की पहचान कामाख्या सिंह के बेटे प्रिंस कुमार (15) के रूप में की गई है. मौत की खबर मिलते ही घर में चीख पुकार मच गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीण नदी में उतर उसकी तलाश करने लगे. काफी खोजबीन के बाद नदी में पोकलेन से खोदे गए एक गड्ढे से शव बरामद हुआ. घटना की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है.
दूसरी घटना सहरसा जिले की है. जहां महिषी थाना इलाके के घोंघेपुर पंचायत की है. जहां चौरा गांव में सड़क पार करने के दौरान नदी के तेज धारा में बहने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चे की पहचान ज्ञानी पासवान के बेटे ज्ञानी पासवान (12) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि सड़क पार करने के दौरान कोसी की धारा में बहने से डूबकर मौत हो गई.
घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक ज्ञानी अपने घर के किसी काम से बाहर निकला था. इस दौरान वह घटना का शिकार हो गया. काफी देर तक खोजबीन करने के बाद बच्चे की डेड बॉडी को पानी से बाहर निकाला गया. महिषी थानाध्यक्ष राजेश कुमार को मामले की जानकारी देते हुए वैधानिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की मांग की गई है.