बिहार : नदी की धारा में फंस गई बारातियों की कार, जान बचाकर निकले लोग, घंटों बाद निकली गाड़ी

बिहार : नदी की धारा में फंस गई बारातियों की कार, जान बचाकर निकले लोग, घंटों बाद निकली गाड़ी

BAGHA : खबर बगहा से है. बारिश के बाद उफनाई पहाड़ी भपसा नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद एक वाहन नदी की धारा में ही फंस गई। बगहा के गनौली और मलकौली  के बीच नदी से गुजरते वक्त अचानक भपसा नदी में पानी आ गया और कार नदी में तैरने लगा। हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से कार को नदी से सुरक्षित निकाल लिया गया। गाड़ी से किसी तरह 5 लोगों ने निकलकर अपनी जान बचाई। उसके बाद कड़ी मशक्कत से घंटों बाद कार को भी बाहर निकाला गया।


दरअसल, कार एक  शादी समारोह में जा रहा था। रास्ते में पुल नहीं होने के कारण पहाड़ी नदी को पार कर रहा था। अचानक पानी में ही फंसकर बहने लगा। कुछ देर के बाद नदी के जलस्तर में कमी होने के बाद आवागमन सामान्य हो गया। कार में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। पहाड़ों से निकलने वाली नदियों में कुछ देर के लिए अचानक बारिश के बाद पानी बढ़ जाता है। 


बताया जाता है कि नदी को पार करते समय पानी कम था, लेकिन जैसे ही गाड़ी नदी के बीच पहुंची अचानक से पहाड़ी नदी में पानी आ गया। इसे देख किसी तरह से सभी जान बचाकर भाग गए। वहीं, लोगों के सहयोग से ड्राइवर को भी निकाल लिया गया। कार के नदी में डूबने की सूचना मिलती ही बारातियों में अफरातफरी मच गई। बारात बगहा से गोनौली जा रही थी। स्विफ्ट डिजायर से 5 लोग भी बारात करने के लिए जा रहे थे।