1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Thu, 03 Sep 2020 09:46:42 AM IST
- फ़ोटो
JEHANABAD : जहानाबाद जिले के घोषी थाना के चुनुकपुर गांव से रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. दरअसल एक नाबालिग बेटी ने अपने पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. बेटी ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने पिता को हिरासत में लेकर आगे की जांच में जुट गई है.
मामले के बाद लोगों में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है. इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं होनी शुरू हो गई हैं. लोग आरोपी पिता को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.
इधर पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट होने की बात कही जा रही है. वही आरोपी पिता से भी महिला थाना की पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.