SAHARSA: नाबालिग बच्चे की पिटाई मामले में सहरसा पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने सोनवर्षा कचहरी थानाध्यक्ष समेत सिपाही एवं चालक को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल 31 दिसंबर को सोनवर्षा कचहरी ओपी० अंतर्गत विशनपुर में शराब की छापेमारी के दौरान सोनवर्षा कचहरी के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा एक नाबालिग लड़के एवं पूर्व मुखिया प्रत्याशी मुकेश साह की पिटाई का मामला प्रकाश में आया था।
एसपी ने मामले की जांच का जिम्मा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार को दी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया सोनवर्षा कचहरी के ओ० पी० प्रभारी पु०अ०नि० वर्षा कुमारी, सिपाही सुधीर कुमार एवं चालक रवि कुमार को दोषी पाया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की जांच रिर्पोट के आधार पर सोनवर्षा कचहरी के ओ०पी० प्रभारी पु०अ०नि० वर्षा कुमारी, सिपाही सुधीर कुमार एवं चालक पप्पु कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन अवधि के दौरान मुख्यालय पुलिस केन्द्र, सहरसा बनाया गया।