1st Bihar Published by: Updated Fri, 02 Jul 2021 02:23:40 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : बिहार में अभी कोरोना की दूसरी लहर थमी ही थी कि बाढ़ ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. इसी बीच शादी-विवाह का भी सीजन चल रहा है लेकिन बाढ़ की वजह से लोगों की खुशियों पर भी पानी फिर गया है. शादी-विवाह के सीजन में कई ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं जो काफी चर्चा का विषय बनी हुई हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है जहां एक दूल्हा शादी करने नाव पर सवार होकर बभनगामा पश्चिमी गांव पहुंचा. इस अनोखे बारात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, जिले में बागमती नदी का जलस्तर उफान पर है. औराई कटरा एवं गायघाट प्रखंड के कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गये हैं. इसी बीच औराई में बाढ़ के पानी में एक बारात नदी के दूसरी ओर फंस गई. ऐसे में इस दूल्हे का सहारा नाव ही बना. ग्रमीणों ने दूल्हे और उसके कुछ रिश्तेदारों को नाव की मदद से बभंगामा पश्चिमी गांव पहुंचाया. जिसके बाद ये शादी संभव हो सकी.
सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो औराई प्रखंड के बभनगामा पश्चिमी गांव का बताया जा रहा है. जहां बागमती नदी के जलस्तर में तेजी से हो रहे वृद्धि के बीच एक बारात नदी के दूसरे तरफ फंस गई थी. ऐसे में ग्रामीणों ने शादी की रस्म को पूरी करने के लिए नाव का सहारा लेकर दूल्हे को गांव तक पहुंचाया.