नाव पलटने से नदी में डूबे 10 लोग, महिला समेत पांच की मौत, अन्य की तलाश जारी

नाव पलटने से नदी में डूबे 10 लोग, महिला समेत पांच की मौत, अन्य की तलाश जारी

GOPALGANJ: इस वक्त की बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है जहां बड़ा नाव हादसा हुआ है। नदी के बीचों बीच अचानक नाव के पलट जाने से नाव पर सवार 10 लोग डूब गये हैं। घटना कुचायकोट के रमजीता की बतायी जा रही है। इस घटना में महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गयी है। अब तक कुल 5 लोगों का शव नदी से बाहर निकाला गया है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

 नाव पर 10 लोग सवार थे। महिला समेत 5 का शव नदी से बाहर निकाला गया है। महिला और चार बच्चों  के शव बरामद कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश जारी है। घटना कुचायकोट के रमजीता गांव के समीप भोजछापर गांव की है। जहां नाव पर सवार बच्चे नदी में घूम रहे थे तभी नाव पलट गयी। मृतकों में 13 वर्षीय आकाश कुमार, 10 वर्षीय पवन कुमार, बृजेश गुप्ता और पुष्पा देवी शामिल है।

हालांकि घटना की सूचना मिलते ही डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, सदर एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। स्थानीय गोताखोरों ने रेस्क्यू चलाया और पांच लाश को बरामद किया। जबकि अन्य की तलाश जारी है। सदर एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल ने एक बच्चे के लापता होने की पुष्टि की है। मौके पर भाजपा एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय भी मौजूद हैं। स्थानीय लोगों के द्वारा भी लापता बच्चों की तलाश की जा रही है।


घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में 4 बच्चों समेत महिला की मौत हो गयी है। नदी से कुल 5 शवों को निकाला गया है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। बताया यह भी जाता है कि अब भी कुछ लोग लापता हैं जिनकी खोजबीन जारी है। गौरतलब है कि कुचायकोट के रमजीता में मेला देखने के लिए जा रहे थे तभी इसी दौरान गंडक नदी में नाव पलट गयी जिससे यह हादसा हुआ।


घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोर की मदद से शव की खोजबीन की। अब तक कुल 5 शवों को पानी से बाहर निकाला गया है जबकि अन्य की खोजबीन जारी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।