MVI लिखित परीक्षा की तिथि घोषित, 90 पदों के लिए ली जाएगी परीक्षा

MVI लिखित परीक्षा की तिथि घोषित, 90 पदों के लिए ली जाएगी परीक्षा

DESK: BPSC ने मोटरयान निरीक्षक पद के लिए लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। 5-6 मार्च तक एमवीआई पद की पीटी आयोजित की जाएगी। आयोग ने इसकी तैयारी भी पूरी कर ली है। कोरोना को लेकर पहले यह परीक्षा स्थगित की गयी थी। जिसकी अब प्रारंभिक परीक्षा की तारीख तय की गयी है।


बिहार लोक सेवा आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि परिवहन विभाग के अधीन होने वाली MVI EXAM की तैयारी की जा चुकी है। 5-6 मार्च को परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहले सितंबर 2021 में यह एग्जाम होनी थी लेकिन कोरोना के संक्रमण को लेकर इसे स्थगित किया गया था। 


अब आयोग ने आगामी 5-6 मार्च को परिवहन विभाग के अधीन खाली 90 पदों के लिए लिखित परीक्षा लिए जाने का फैसला लिया है। लिखित परीक्षा में 100-100 अंकों के तीन पेपर होंगे जिसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी।