पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
BHAGALPUR: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में शायद ही ऐसा कोई दिन गुजरता हो जिस दिन अपराधी अपने साले का नाम को अंजाम नहीं देते हो। जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से जमीन कारोबारियों की हत्या की घटना बढ़ी वह सरकार और कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रही हैं। इसी कड़ी में अब मुजफ्फरपुर के बाद भागलपुर में जमीन कारोबारी सहित दो लोगों को सरेआम गोलियों से भून दिया गया।
दरअसल, नवगछिया स्थित गोपालपुर थाने के हरनाथचक गांव में आधा दर्जन बेखौफ अपराधियों ने जमीन कारोबारी पप्पू यादव सहित दो लोगों को गोली मार दी। पप्पू यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस गोलीबारी के दौरान गांव के हेम नारायण सिंह के पैर में गोली लगी है।
वहीं, गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन सभी एनएच की ओर भागने में सफल रहे।इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी पप्पू यादव और हेमनारायण सिंह को तत्काल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सक ने पप्पू यादव को मृत घोषित कर दिया। घायल हेमनारायण सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया है।
जबकि घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। इस घटना के पीछे की वजह पुरानी रंजिश की बात कही जा रही है। पुलिस ने जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी कर लिए जाने की बात कही है।
इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक पप्पू यादव गोपालपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख के पुत्र डब्लू यादव के सहयोगी के रूप में काम करता था। मृतक पर एक व्यक्ति की हत्या का आरोप था। घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर, नवगछिया एवं रंगरा सहायक थाने की पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली।