मुजफ्फरपुर पुलिस पर महिला की पिटाई का आरोप, बेल्ट और डंडे से पीटने वाले थानेदार और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग

 मुजफ्फरपुर पुलिस पर महिला की पिटाई का आरोप, बेल्ट और डंडे से पीटने वाले थानेदार और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर पुलिस पर महिला और लड़की की पिटाई का आरोप लगा है। बेल्ट और डंडे से पीटने वाले थानेदार और पुलिस वालों पर कार्रवाई किये जाने की मांग पीड़िता ने एसएसपी से की है। पीड़िता का कहना है कि पिटाई करने वाले ही अब उन्हें केस में फंसा रहे हैं।  


मारपीट की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग लड़की की जमकर पिटाई कर दी। मनियारी थानेदार उमाकांत सिंह और थाने के अन्य कर्मियों ने लड़की और महिला को बेल्ट और डंडे से पिटाई कर दी। पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगायी है। पीड़िता ने आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। 


वही इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मारपीट की सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम गयी हुई थी। इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया था। केस दर्ज होने के बाद पुलिस एक व्यक्ति को जेल भेज चुकी है। पीड़ित परिवार का आरोप जबरन मारपीट कर थानेदार एवं अन्य कर्मियों के द्वारा उन्हें उल्टा फंसा दिया गया है।