MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 30 लाख रूपये की बियर बरामद किया है। पारू थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में छापेमारी कर बियर की बड़ी खेप जब्त किया गया।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर गाछी नुमा बंसवारी में छिपाकर रखे गये बियर के कार्टन को जब्त किया। शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई को देखकर धंधेबाज फरार हो गये है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जिला उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने इस बात की जानकारी दी।
दरअसल उत्पाद विभाग की टीम के SI मनोज कुमार को एक गुप्त सूचना मिली हुई थी कि जिले के पारू थाना क्षेत्र में शराब के धंधेबाज ने भारी मात्रा में अवैध रूप से बियर की खेप को छिपा कर रखे हुए है। दिवाली में इसे खपाने के उद्धेश्य से छिपाकर रखा गया है। जिसके बाद टीम ने छापेमारी की और बांसबारी में छिपाकर रखे करीब 30 लाख रुपए की बियर को जब्त किया। पुलिस की इस छापेमारी के दौरान धंधेबाज मौके से फरार हो ग ये। हालांकि धंधेबाजों को चिन्हिंत कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी धंधेबाज सलाखों के पीछे होंगे।