Muzaffarpur News: तटबंध टूटने से मची अफरा-तफरी, कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

Muzaffarpur News: तटबंध टूटने से मची अफरा-तफरी, कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही है जहां नहर का तटबंध टूटने से कई गांव में बाढ़ का पानी घुस गया जिससे अफरा-तफरी मच गयी। बाढ़ का दंश झेल रहे उत्तर बिहार के लाखों लोग एक बार फिर से बाढ़ की चपेट में आने की आशंका से घबरा गये हैं। यहां एक बार फिर नहर का बांध टूट गया है और पानी लोगों के घर में घुसने लगा है। 


घटना मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत किशुनपुर मोहिनी पंचायत का है जहां नहर का तटबंध अचानक टूटने के कारण सैकड़ो लोगों के घर में पानी घुस गया है। इस दौरान गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग अपने-अपने घर के समान को ऊंचे स्थान पर ले जाने लगे हैं।


वही कुढ़नी अंचलाधिकारी अनिल कुमार संतोषी ने बताया कि तटबंध टूटने की सूचना प्राप्त होते ही प्रशासन की ओर से हर संभव काम किया जा रहा है । तटबंध को बांधने के लिए ठेकेदार को सूचना दे दी गई है। एक-दो घंटे में काम भी शुरू हो जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में पानी घुसने के बाद उसका सर्वे कराया जाएगा और वहां रहने वाले लोगों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।