मुजफ्फरपुर में वज्रपात से 2 लड़कियों की मौत, गांव में पसरा मातम

मुजफ्फरपुर में वज्रपात से 2 लड़कियों की मौत, गांव में पसरा मातम

MUZAFFARPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रही है जहां बिजली गिरने से दो लड़कियों की दर्दनाक मौत हो गई है. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. 


घटना हथौड़ी थानाक्षेत्र के बरहद गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार, दोंनो बच्चियां बगीचे से आम चुनने निकलीं थी, तभी गरज के साथ बारिश के दौरान आसमानी बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से दोनों बच्चियों की मौत हो गई. 


मृतकों में स्व. मंगल सहनी की 15 वर्षीय बेटी दीपा कुमारी और गणेश सहनी की 16 वर्षीय बेटी नेहा कुमारी शामिल हैं. दोनों की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया है. मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.