मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव: स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव: स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

MUZAFFARPUR: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी इतने बेखौफ हो चुके हैं कि एक के बाद एक अपराध की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है जहां अपराधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। मुजफ्फरपुर में स्वर्ण व्यवसायी को निशाना बनाया है। अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना से सर्राफा कारोबारियों में दहशत का माहौल है। 


 इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र के गिंजास पंचायत के मठ टोला की है जहां बेखौफ बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी ओमप्रकाश वर्मा को गोली मार दी। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गये लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गयी। डॉक्टरों ने सर्राफा कारोबारी को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में पुलिस जुटी है।