MUZAFFARPUR: बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से है जहां आर्केस्ट्रा देखने के दौरान चली गोली से एक शख्स की मौत हो गई है.
घटना जिले के मनियारी थाना इलाके की है. बताया जाता है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. इस दौरान वहां फायरिंग भी हो रही थी.
तभी एक गोली वहां खड़े शख्स को लग गई और वह गंभीर रुप से घायल हो गया. आनन फानन में वहां मौजूद लोग घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान अभिषेक कुमार के रूप में की गई है.