1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Tue, 04 Jul 2023 04:46:18 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: मुज़फ़्फ़रपुर जिले में अपराधियों का दुस्साहस एक बार फिर देखने को मिला है। जहां अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मीनापुर थाना क्षेत्र के गोरीगामा स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में घुसकर 9 लाख रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो गये।
करीब आधा दर्जन की संख्या में आए अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है घटना से फिर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। वही पूरे इलाके में पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है।
पूरे मामले में पूछे जाने पर डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने बताया कि बैंक से करीब 09 लाख 40 हजार कैश लूट की सूचना मिली है कैश मिलान के बाद लूट की रकम की सही जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।