मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने की फायरिंग, डिजिटल सर्विस सेंटर से लूटपाट

मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने की फायरिंग, डिजिटल सर्विस सेंटर से लूटपाट

MUZAFFARPUR : जिले में अपराधियों का दुस्साहस थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से मुजफ्फरपुर में फायरिंग की वारदात हुई है। बाइक सवार अपराधियों ने एक डिजिटल सर्विस सेंटर पर लूटपाट के दौरान गोलीबारी की है। जिसके बाद स्थानीय लोगों पर हड़कंप मच गया। दुकानदार ने जब लूट का विरोध किया तो उसके ऊपर पिस्टल के बट से हमला भी किया गया। हालांकि शोर होने पर फायरिंग करते हुए अपराधी फरार हो गए। 


पूरी घटना सदर थाना इलाके के दीघरा की है। सर्विस सेंटर को चलाने वाले दीघरा निवासी संजय कुमार इस दौरान घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की हालत बनी रही।लोगो ने मामले की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी। सूचना के बाद डीएसपी टाउन राघव दयाल और सदर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची।


पीड़ित के मुताबिक दो युवक दुकान पर आये थे। एक युवक सड़क पर खड़ा था। एक युवक ने कहा की रिचार्ज करवाना है। उसने नेटवर्क स्लो होने की बात कही। इसी बीच दूसरे युवक ने पिस्टल निकाल लिया और लूटपाट शुरु कर दिया। विरोध करने पर मारपीट की। अपराधी दुकान से 5 हजार नकद, मोबाइल, बाइक की चाबी समेत अन्य सामान लेकर भागने लगे। उन्होंने शोर मचाते हुए एक युवक को पकड़ लिया। इसपर आरोपी ने पिस्टल के बट से सिर पर मारा। लोगो के जुटने पर फायरिंग करने लगे। तकरीबन 3 राउंड फायरिंग की बात सामने आई है। मौके से एक खोखा भी मिला है। डीएसपी टाउन राघव दयाल ने बताया की पुलिस घटना की जांच कर रही है।