मुजफ्फरपुर में दो पक्षों के विवाद के बाद पर्चा मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर में दो पक्षों के विवाद के बाद पर्चा मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

MUZAFFARPUR:  मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड में दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद के बीच नक्सली के नाम पर लाल सलाम का पर्चा मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद वरीय अधिकारीयों की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बूझाकर मामले को शांत कराया। मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर रास्ते के विवाद को सुलझाने की बात कही गयी। 


पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के विशनपुर बहनगरी गांव का है जहा की पिछले चार दिन से दो समुदाय के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था और दिन प्रतिदिन विवाद बढ़ रहा था और इसी बीच कई लाल सलाम के नाम से कई पर्चा मिल गया। जिसके बाद मामले में जिले के वरीय अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और दोनो पक्षों से बात कर मामले को शांत कराया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।


वही मामले में एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने कहा कि दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। जिसके बाद आज उक्त स्थल पर पहुंचकर दोनों समुदाय की बैठक कर शांति बहाल करने का प्रयास किया गया है। मामले में एएसपी पूर्वी सहियार अख्तर ने बताया कि सकरा थाना क्षेत्र के बिशनपुर बहनगरी गांव में रास्ते को लेकर दो समुदाय के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था वही आज मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के लोगों को समझा बूझाकर मामले को शांत कर लिया गया है। कई पर्चा मिला है वह तो कोई भी फ़ेंक सकता हैं वैसे पुलिस की टीम की तैनाती वहां कर दी गयी है।