MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर जिले के कांटी प्रखंड के क्षेत्र संख्या 18 में दो सड़कों का उद्घाटन किया गया. एक सड़क झिटकाही गांव में तो दूसरा बैकठपुर केनाल के समीप बनाया गया है. इससे स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी मदद मिलेगी. जिला परिषद सदस्य आभा ठाकुर ने सड़क का उदघटना किया. इस दौरान स्थानीय मुखिया के साथ-साथ कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
जिला पार्षद आभा ठाकुर ने कहा कि स्थानीय लोगों आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. लोगों का कहना था कि सड़क बनना चाहिए. अब हमने सड़क का निर्माण करवाया दिया है. इसके निर्माण से गांव वाले काफी खुश हैं. आने वाले समय में आम जनता के लिए कई प्रकार की योजनाओं को लागू किया जाएगा.
जिला पार्षद ने बताया कि दोनों सड़क जिला परिषद फंड से बनवाया गया है. सरकार के 15वें वित्त आयोग मद से इस सड़क का निर्माण कराया गया है. इस सड़क को बनवाने में करीब सात लाख रुपये की लगत आई है. वहीं, गांव में सड़क बनने से ग्रामीण काफी खुश है. लोगों को अब आने-जाने से परेशानी नहीं होगी.