मुजफ्फरपुर में दर्दनाक रोड एक्सीडेंट, दो लोगों की स्पॉट डेथ, ग्रामीणों ने काटा बवाल

मुजफ्फरपुर में दर्दनाक रोड एक्सीडेंट, दो लोगों की स्पॉट डेथ, ग्रामीणों ने काटा बवाल

MUZAFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. लोगों ने हाईवे जाम कर टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ घंटों बवाल काटा. जाम होने के कारण काफी दूरी तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. 


घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर की है. मृतकों की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर के राजीव सहनी (35) और त्रिमोहन सहनी (55) के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर के कारण यह हादसा हुआ है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. 


पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करने का प्रयास कर रही है. मृतक के परिजनों ने बताया कि सुबह दूध लेने जाने के क्रम में अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दिया. जिस कारण मौके पर दोनों की मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंचे एएसआई एबी रॉय ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय और मृतकों के परिजनों ने सड़क जाम कर दिया है. लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है. जल्दी ही जाम खत्म करवा लिया जाएगा.