MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में बाइक सवार अपराधियों का तांडव मचाया। किराना दुकान में घुसे बदमाशों ने दुकानदार को बंधक बनाकर करीब डेढ़ लाख रुपये लूटकर मौके से फरार हो गये। बताया जाता है कि दो बाइक पर सवार करीब 5 अपराधी पहुंचे थे इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गयी।
बीच बाजार में लूट की इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। किराना दुकानदार राजू साह ने बताया हथियार के बल पर बंधक बनाकर बाइक सवार अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लूट के क्रम में फायरिंग करते अपराधी बड़े आराम से पिस्टल लहराते फरार हो गये।
घटना देवरिया थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित साहू किराना स्टोर में हुई है। सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि देवरिया थाना क्षेत्र में किराना व्यवसायी से लूट की वारदात हुई है डेढ़ लाख रुपए कैश लूट की बात सामने आ रही है। बाइक सवार अपराधियों द्वारा हवाई फायरिंग भी की गयी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।