मुजफ्फरपुर में अपराधी बेलगाम: NTPC के सिक्योरिटी गार्ड को मारी गोली, हालत गंभीर

मुजफ्फरपुर में अपराधी बेलगाम: NTPC के सिक्योरिटी गार्ड को मारी गोली, हालत गंभीर

MUZAFFARPUR: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधियों ने मुजफ्फरपुर में ड्यूटी के दौरान कांटी NTPC के सुरक्षा गार्ड को सिर में गोली मारी है। जिससे सिक्योरिटी गार्ड बुरी तरह घायल हो गये हैं। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। 


आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया है जहां इलाज जारी है। घायल सिक्योरिटी गार्ड की पहचान सुधीर कुमार के रूप में हुई है जो मूल रूप से मीनापुर थाना क्षेत्र के तुर्की खरार गांव का रहने वाले हैं। पूरे मामले में पूछे जाने पर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि कांटी एनटीपीसी के सुरक्षा गार्ड को गोली लगी है फिलहाल सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।