मुजफ्फरपुर में 30 लाख की चोरी, फ्लैट से कैश रुपये और ज्वेलरी ले उड़े चोर

मुजफ्फरपुर में 30 लाख की चोरी, फ्लैट से कैश रुपये और ज्वेलरी ले उड़े चोर

MUZAFFARPUR :  जिले में चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. एक फ्लैट में लगभग 30 लाख रुपये की चोरी हुई है. अपार्टमेंट के फ्लैट से कैश रुपये और ज्वेलरी की चोरी हुई है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना इलाके की है. जहां मझौलिया स्थित नंदन गार्डेन अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर K-36 से तकरीबन 30 लाख रुपये का आभूषण समेत कई अन्य सामान पर हाथ साफ किया. चोरों ने इस भीषण चोरी की घटना को उस उक्त अंजाम दिया, जब फ्लैट के सभी लोग फ्लैट को बंद कर दुर्गा पूजा में गाँव गए थे. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया.


इस घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के प्रताप नगर निवासी अमिय रंजन अपने पूरे परिवार के साथ मझौलिया स्थित नंदन गार्डेन अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर K-36 में रहते है.बीते 23 अक्टूबर को अपने पूरे परिवार के साथ दुर्गा पूजा मनाने गाँव गए थे. अचानक जाने के तीन दिन बाद यानी 26 अक्टूबर को फ्लैट में रह रहे पड़ोसी के द्वारा इस इस घटना की जानकारी फोन के द्वारा मिली.


घटना के संबंध में गृहस्वामी अमिय रंजम ने बताया कि फ्लैट से दो लाख नगद समेत तकरीबन 30 लाख रुपये के ज्वेलरी गायब है. जिसकी शिकायत उन्होंने सदर थाना में की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.