मुजफ्फरपुर के दियारा इलाके में बम ब्लास्ट, खेत में काम कर रहा युवक घायल

मुजफ्फरपुर के दियारा इलाके में बम ब्लास्ट, खेत में काम कर रहा युवक घायल

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब अचानक एक सरसों के खेत में बम धमाका हुआ। धमाका ऐसा था कि आस-पास गांव तक इसकी गूंज सुनाई दी। इस दौरान एक युवक घायल हो गया। हाथ और पैर का कुछ हिस्सा धमाके से जख्मी हो गया। घायल युवक को पीएचसी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां युवक का इलाज चल रहा है। 


लोगों की माने तो अपनी फसलों को जंगली सुअर और नीलगाय से बचाने के लिए इस तरह के बम का प्रयोग किसान करते हैं। यह बम काफी तेज आवाज देता है इसके संपर्क में आने पर यह घायल कर देता है। लोगों ने बताया कि मुजफ्फरपुर के साहेबगंज के माधोपुर हजारी वार्ड नंबर 7 का रहने वाला 17 वर्षीय  मोहम्मद नसरूद्दीन सरसों के खेत में काम कर रहा था। 


घास काटने के दौरान अचानक खेत के किनारे रखे रख बम की चपेट में आ गया। तभी बम ब्लास्ट हुआ और वह इस घटना में घायल हो गया। हाथ और पांव का कुछ हिस्सा जख्मी हो गया। बम धमाके की खबर ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और आगे पूरे मामले की छानबीन शुरू की।