ब्रेकिंग न्यूज़

फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन की खरीद बिक्री करने वाले भू-माफिया का लिस्ट जारी, गोपालगंज पुलिस ने की ऐसे लोगों से सतर्क रहने की अपील बाइक सवार 3 दोस्तों को बेलगाम स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, दो दोस्तों की मौत, तीसरे की हालत नाजुक पटना के खुशरूपुर में दो गुटों के बीच गोलीबारी, गोली लगने से एक युवक की मौत, गांव में दहशत Bpsc Result: बीपीएससी ने BAO और SDAO पद के लिए ली गई परीक्षा का जारी किया रिजल्ट, इतने अभ्यर्थी हुए सफल, देखें... Corrupt Officers Of Bihar: DEO के ठिकानों से 3.60 Cr कैश मिलने के बाद 'बेतिया' की जबरदस्त चर्चा, इस जिले के निवासी एक ' परिवहन के मुलाजिम' ने भी किया है बड़ा खेल Bihar Politics: जेडीयू का बड़ा खुलासा...प्रशांत किशोर 'ग्रैंड्यूर डिल्यूजन' के शिकार, इस रोग से पीड़ित शख्स खुद को... महाकुंभ में BJP नेताओं के स्नान पर कांग्रेस ने कसा तंज, खड़गे ने कहा..गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म होगी क्या? राजनीति में भ्रष्टाचार के पोषक हैं तेजस्वी यादव, 2025 विधानसभा चुनाव में राजद की दुर्गति तय- भाजपा Gender Change: सहेली से शादी रचाने के लिए 15 लाख खर्च करके सविता से बन गई ललित सिंह, जेंडर बदलवाने के बाद आर्य समाज में की शादी बाइक की टक्कर से 65 साल के बुजुर्ग की मौत, ठोकर मारने वाला मोटरसाइकिल छोड़कर हो गया फरार

मुजफ्फरपुर IG और SSP से मिले पूर्व मंत्री अजीत कुमार, संगम सुलभ और कमलेश दास के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

मुजफ्फरपुर IG और SSP से मिले पूर्व मंत्री अजीत कुमार, संगम सुलभ और कमलेश दास के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

23-Jun-2023 10:07 PM

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर जोन के IG और SSP से पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने मुलाकात की। पूर्व मंत्री ने संगम सुलभ और कमलेश दास के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। अजीत कुमार ने कहा यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो जन आंदोलन करेंगे। 


बता दें कि मीनापुर थाना क्षेत्र के रमतोमहां निवासी संगम सुलभ एवं सरैया थाना क्षेत्र के गिजास निवासी कमलेश दास की बीते दिनों पीट-पीटकर मार डाला था। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर दर की ठोकरे खा रहे हैं।  हत्यारों की गिरफ्तारी शीघ्र कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को परिजनों के साथ पूर्व मंत्री अजीत कुमार आईजी और एसएसपी से मिलने पहुंचे। प्रतिनिधिमंडल ने दोनों अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय देने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी  करने का मांग की।


गौरतलब है कि बीते दिनों अपराधियों के हमले में दोनों युवक को बुरी तरह जख्मी हो गए थे,जिनका इलाज के दौरान मौत हो गयी थी ।   घटना के 10 दिन बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं होने पर शुक्रवार को अजीत कुमार के नेतृत्व में परिजन एसएसपी एवं आईजी से मिले एवं उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए अपराधियों का शीघ्र गिरफ्तारी कराने की मांग की।


अधिकारियों से मिलने के बाद अजीत कुमार ने बताया कि बिहार में अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो गए हैं। सरकारी संरक्षण में अपराध होना फिर से शुरू हो गया है। घटना के 10 दिन बाद भी अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। पीड़ित परिवार को मुकदमा उठाने का धमकी दे रहे हैं। अजीत कुमार ने कहा कि दोनों आला अधिकारियों से हमने न्याय का गुहार लगायी है। उन्होंने कहा की मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों अधिकारी इस दोनों पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय दिलाएंगे। अजीत कुमार ने कहा कि यदि न्याय मिलने में विलंब हुआ तो हम इस जिले में बढ़ते अपराध के खिलाफ एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा करेंगे। 


इस मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों से मिलने वालों में पीड़ित परिवार के अलावा जिला परिषद सदस्य विपिन शाही, सुनील शर्मा ,साकेत रमन पांडे , मोहम्मद शमीम, रणधीर कुमार सिंह , निखिल कुमार , भरत चौधरी , संजय चौधरी , अविनाश कुमार , शंभू दास , सरोज कुमार चौधरी ,मंकु पाठक ,पप्पू सिंह ,संतोष कुमार सिंह , कमलेश सिंह, राकेश कुमार सिंह भी मौजूद थे।