MUZAFFARPUR : बिहार में बेखौफ अपराधियों का ताडंव थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधी एक बाद एक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है, जहां अपराधियों ने घर में घुसकर एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान अपराधियों ने बेटी की शादी के लिए जमीन बेचकर घर में रखें पांच लाख रूपए भी लूट लिए और मौके से फरार हो गये।
मृतक की पहचान 55 वर्षीय मनोहर साह के रूप में की गई है, जो मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। इधर, हत्या की वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मंच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। बाद में पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के परिजनों ने पड़ोस में ही रहनेवाले उमेश राय और उसके साथियों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि वारदात की रात सभी लोग घर में सो रहे थे। इसी दौरान उमेश राय अपने दो सहयोगियों के साथ घर में घुस आया और घर में रखे पैसो के बारे में पूछा और जब मनोहर साह ने इसका विरोध किया तो उन्हें गोली मार दी और पांच लाख रूपए लूटकर फरार हो गये।
मृतक की बहु ने बताया कि उसके ससुर ने आरोपियों से कर्ज के तौर पर 20 हजार रूपए लिए थे, जिसे आरोपियों ने बढ़ाकर एक लाख रूपया कर दिया था। मृतक ने पूरा पैसा लौटा दिया था सिर्फ दो हजार रूपए बाकी थे। जिसे माफ करने के लिए मनोहर साह आरोपियों से गुहार लगा रहे थे लेकिन आरोपी पैसा छोड़ने को तैयार नहीं थे।
बताया जा रहा है कि मृतक मनोहर साह ने बेटी की शादी के लिए अपनी जमीन बेच दी थी। इसी महीने बेटी का तिलक भी होने वाला था। लेकिन इससे पहले ही अपराधियों ने शादी की तैयारियों को मातम में बदल दिया। वारदात के बाद आरोपी अपना घर छोड़कर फरार है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है। घटना के बाद पुलिस गांव में कैंप कर रही है।