मुजफ्फरपुर: बहाली में पैसे की मांग का ऑडियो हुआ था वायरल, स्वास्थ्य विभाग में मानव बल की बहाली रद्द, DM के आदेश पर हुईं कार्रवाई

मुजफ्फरपुर:  बहाली में पैसे की मांग का ऑडियो हुआ था वायरल, स्वास्थ्य विभाग में मानव बल की बहाली रद्द, DM के आदेश पर हुईं कार्रवाई

MUZAFFARPUR: कोरोना को लेकर 740 पदों पर मानवबल की हुई बहाली को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। डीएम प्रणव कुमार के आदेश पर सिविल सर्जन डा. एसके चौधरी ने नियुक्ति तिथि से नियोजन को रद्द कर दिया है। इस आदेश के बाद से कोरोना टीकाकरण में सहयोग कर रहे मानवबलों में हड़कंप मचा हुआ है।



गौरतलब है कि मानवबल की बहाली में सदर अस्पताल के डाटा ऑपरेटर धर्मेंन्द्र कुमार ने एएनएम पद की एक अभ्यर्थी से बहाली के नाम पर तीस हजार रुपये की मांग की। बहाली में वसूली का यह ऑडियो तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है। सदर अस्पताल और पीएचसी के लिए हुई बहाली को रद्द कर दिया गया है। DDC के नेतृत्व में SDO पूर्वी एवं ADM ने वायरल ऑडियो की जांच की। जांच कमेटी ने डीएम को नियोजन में गड़बड़ी होने की जानकारी दी। जिसके बाद डीएम प्रणव कुमार ने सिविल सर्जन को नियोजन को रद्द करने का निर्देश दिया।



गौरतलब है कि बीते दिनों बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तीन महीने के लिए सदर अस्पताल और पीएचसी में 740 पदों पर मानवबल की बहाली निकाली थी। चिकित्सक, एएनएम, जीएनएम, वार्ड ब्वॉय, डाटा इंट्री ऑपरेटर सहित अन्य पदों पर तीन महीने के लिए नियोजन करने का निर्देश दिया था। इसी के आलोक में सिविल सर्जन कार्यालय से एक कागज पर रिक्तियों की सूचना निकाल दी गई थी। बिना किसी प्रक्रिया का पालन किए अस्पताल के दीवार पर इसे चिपका दिया गया था। डीएम प्रणव कुमार ने सिविल सर्जन को नियोजन को रद्द करने का आदेश दिया। जिसके बाद सिविल सर्जन ने नियुक्ति तिथि से नियोजन को रद्द कर दिया।