1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Tue, 27 Jun 2023 04:40:54 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: डेढ़ साल बाद मुजफ्फरपुर के चर्चित आई हॉस्पिटल के सील को हाईकोर्ट के आदेश के बाद खोल दिया गया है। आंखफोड़वा कांड मामले में इस हॉस्पिटल को सील किया गया था। मजिस्ट्रेट और ब्राह्मपुरा थाने की पुलिस की मौजूदगी में आई हॉस्पिटल के सील को खोला गया है।
बता दें कि साल 2021 के नवंबर महीने में एक विशेष कैम्प के दौरान मोतियाबिंद के गलत ऑपरेशन की वजह से 25 मरीजों की आंखे ख़राब हो गई थी, जिसके बाद 16 मरीजों की आँखे निकालनी पड़ी थी, इसको लेकर कई महीनों तक बिहार की सियासत भी गरमाई रही थी. जांच में अस्पताल में दो बैक्टीरिया होने की बात भी सामने आई थी, जिसके बाद अस्पताल के OPD, ऑपरेशन थियेटर और दवाखाने को सील कर दिया गया था.