SIWAN : इस वक्त की बड़ी खबर सीवान से आ रही है, जहां लॉकडाउन के दौरान अपराधियों ने पुलिस की सुरक्षा को ठेंगा दिखाते हुए घर के दरवाजे पर मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार सीवान के आन्दर के सोशल वर्कर शेषनाथ द्विवेदी उर्फ टिंकू बाबा की अज्ञात अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी है. टींकू बाबा को घर के दरवाजे पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई .
बताया जाता है कि दो बाइक पर सवार होकर चार की संख्या में आए अपराधियों ने टिंकू बाबा को उनके ही घर के बाहर दरवाजे पर ही सिर में सटाकर दो गोली मार दी और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर जब घर के लोग बाहर आएं तो देखा कि टिंकू बाबा जमीन पर गिरकर तड़प रहे हैं. परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस जांच में जुट गई है.