SITAMARHI : बिहार में बढ़ते अपराध का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. इनदिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है सीतामढ़ी जिले से जहां अपराधियों ने एक कारोबारी को अपना निशाना बनाया है. गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पूरी वारदात जिले के मेजरगंज थाना इलाके के डुमरी और हेलमपुर चौड़ के बीच की है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने एक दवा व्यवसायी को बस से उतारकर गोली मार दी है. गोली लगने से मेडिसिन कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई है.
मिली जानकारी के अनुसार बाइक से आये तीन अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बस को ओवरटेक कर जबरन गाड़ी से उतारकर गोली मारी गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
सीतामढ़ी से सौरभ की रिपोर्ट