SAMASTIPUR: जिले के कल्याणपुर थाना इलाके के भागीरथपुर जुट मिल के बांध किनारे बेखौफ अपराधियों ने शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी.
मृतक की पहचान भागीरथपुर निवासी रामप्रसाद राय के बेटे श्याम लाल राय के रूप में हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने घटना के पिछे का कारण आपसी विवाद बताया है.
बताया जाता है कि शीशम का पेड़ काटे जाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था, जिसमें एक शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी गई.