PATNA : पटना में अपराध का सिलसिला नहीं थम रहा है. पुलिस की लाख कोशिशों के वावजूद भी अपराधी बेधड़क होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
आज सुबह सुबह ही अपराधियों ने पटना के बिहटा में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि शख्स बाइक से ससुराल जा रहा था. तभी रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात बिहटा के मिठापुर पुल के पास की है.
इस वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस वारदता की मोटिव खोजने में लगी है. पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द अपराधियों का पकड़ लिया जाएगा