पटना में एएसपी ऑफिस के पास निजी कंपनी के कर्मी का मर्डर, हथियार लहराते भागे अपराधी

1st Bihar Published by: Updated Thu, 21 May 2020 09:58:28 AM IST

पटना में एएसपी ऑफिस के पास निजी कंपनी के कर्मी का मर्डर, हथियार लहराते भागे अपराधी

- फ़ोटो

PATNA : लॉकडाउन में राहत मिलते ही अपराधियों का मनोबल भी बढ़ने लगा है. ताजा मामला पटना के दानापुर का है. जहां अपराधियों ने एएसपी कार्यालय के निकट काली मंदिर के पास बुधवार की देर शाम निजी कंपनी के कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान गुना करीम बाबा गली निवासी झुनालाल चौरसिया के 20 साल के बेटे विकास कुमार के रुप में की गई है. 

जानकारी के अनुसार पैदल आये अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया और फिर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. अपराधियों ने विकास को कनपटी में सटा के गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पुरानी विवाद में हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि विकास को झगड़ा पूर्व से ही मैनपुरा के कटौरिया नामक युवक के साथ था, उसने ही इसकी हत्या की है.

बताया जाता है कि विकास निजी कंट्रक्शन कंपनी में काम करने के साथ ही अंडा बेचता था. बुधवार की दोपहर में वह घर से बाइक लेकर निकला था. बुधवाक की शाम वह काली मंदिर के पास बाइक खड़ी कर बाइक पर ही बैठा था, तभी एक अपराधी आया और विकास के कनपटी में गोली मारते हुए पैदल भाग निकला. हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं  परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.