NALANDA : अवैध संबंध का विरोध करना एक पति को इतना महंगा पड़ा कि उसकी कीमत उसको जान देकर चुकानी पड़ी. मामला करायपरशुराय थाना इलाके के गालिमपुर की है.
जहां अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी ने पति की ईंट-पत्थर से पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान राजाराम महतो के रुप में हुई है.
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
ग्रामीणों ने बताया कि दंपती में अक्सर झगड़ा होता था. दोनों एक-दूसरे पर अवैध संबंध होने का शक करते था. इसी बात को लेकर सोमवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद महिला ने ईंट-पत्थर से पीट-पीट कर पति को मौत के घाट उतार दिया.
नालंदा से राज की रिपोर्ट