MOTIHARI : बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां बेटी से मिलने उसके ससुराल गए पिता की ससुरालवालों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी है.
घटना मोतिहारी के गोबिंदगंज थाने के भेलानारी गांव की है. बताया जाता है कि हरसिद्धि थाना इलाके के बलुवा थरुहति के उमाकांत मिश्र के बेटी की शादी भेलानारी के ददन शुक्ल के बेटे पंकज शुक्ल के साथ हुई थी. शादी के कुछ समय के बाद से ही ससुरालवाले बहु को प्रताड़ित करते थे.
मंगलवार को भी बेटी को प्रताड़ित किए जाने की सूचना मिलने पर उमाकांत मिश्र अपनी बेटी से मिलने भेलानारी पहुंचे. जहां बेटी के ससुरालवालों ने मिलकर पीट-पीट कर उमाकांत मिश्र की हत्या कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के परिजनों ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.