मोतिहारी में चाकू से गोदकर युवक का कत्ल, इलाके में सनसनी

मोतिहारी में चाकू से गोदकर युवक का कत्ल, इलाके में सनसनी

MOTIHARI : बिहार में बढ़ते अपराध ने पुलिस के नाम में दम कर रखा है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां अपराधियों ने एक शख्स को चाकू मार दी है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी वारदात जिले के रघुनाथपुर आउट पोस्ट के मजूरहा गांव की है. जहां घर में घुसकर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि जब व्यक्ति सोया हुआ था तभी अचानक घर में घुसकर अपराधियों ने उसके ऊपर हमला बोलते हुए चाकू से गोदकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जख्मी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट