MOTIHARI : सूबे में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां अपराधियों ने एक किसान की गला रेतकर उसकी हत्या कर दी है. घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पूरी वारदात जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ढेकहा बाजार की है. जहां फकीरा टोला सितार चवर के पुल के पास एक किसान की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि गला रेतकर उसकी हत्या कर दी है. मृतक मोहन लाल प्रसाद पीपरा कोठी थाना इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है.
इस वारदात से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. इलाके में सनसनी फैली हुई है. बता दें कि दो दिन पहले भी अपराधियों ने एक किसान की इसी इलाके में गला रेतकर हत्या कर बाइक लेकर फरार हो गए थे. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है.
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट