NALANDA : सूबे में बढ़ते अपराध से पुलिस सकते में है. नालंदा में शादी समारोह में एक युवक का मर्डर हो गया है. अपराधियों ने शादी में बुलाकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पूरी वारदात जिले के रहुई थाना इलाके के पेशौर गांव की है. जहां बीती रात शादी समारोह में एक युवक को गोली मारकर मर्डर कर दिया गया है. परिजनों ने बताया कि आज युगल पासवान की बेटी की शादी होने वाली है. बीती रात हल्दी-मंडप में भोज का निमंत्रण आने पर धर्मराज कुमार भोज में शामिल होने गया था. बताया जा रहा है कि युगल पासवान और धर्मराज कुमार के बीच पुराना विवाद था. दावत के दौरान युगल के दोनों बेटों मुकेश और अनिल ने धर्मराज को देख लिया. उसके बाद उन्होंने उसे गोली मार दिया और उसके शव को घर के बाहर फेंक दिया.
इस घटना से इलाके में कोहराम मच गया है. रहुई थाना अध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि शादी समारोह में हथियार को चेक करने के दौरान गोली चली है. इसी से गोली लगने के कारण युवक की मौत हुई है.
नालंदा से राज की रिपोर्ट