GAYA: बड़ी खबर गया से है, जहां आर्केस्ट्रा डांस के दौरान शराब माफियाओं के द्वारा चलाई गई गोली से एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई है.
मामला गया के मेडिकल थाना इलाके के गोपी बिगहा गांव की है. बताया जाता है कि शराब माफियाओं ने गांव में दिवाली के मौके पर आर्केस्ट्रा डांस का आयोजन कराया था.
इस दौरान पहले शराब पीने का दौर चला, उसके बाद शराब माफिया स्टेज पर डांस और फायरिंग का दौर शुरू हो गया. उसी दौरान कार्यक्रम देख रहे 12 साल के बच्चे को शराब माफियाओं ने वहां से जाने को कहा, पर बच्चे ने इंकार कर किया, जिसके बाद शराब माफियाओं ने देशी पिस्टल से उसके सिर में सटा कर गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शराब माफियाओं के वाहन में जमकर तोड़फोड़ की. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.