BHAGALPUR : इस वक्त की बड़ी खबर भागलपुर से आ रही है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए जिप सदस्य के भाई की गोली मार कर हत्या कर दी है.
भागलपुर के नवगछिया में अज्ञात अपराधियों ने खरीक जिप सदस्य गौरव राय के भाई सोनू राय की गोली मारकर हत्या कर दी है. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि सोनू गुरुवार को बाइक से भागलपुर से परबता जा रहे थे तभी जगतपुर के पास अपराधियों ने सोनू की गोली मार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.