1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 29 Jan 2023 06:07:24 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना के परेव में पीतल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के तर्ज पर इसे विकसित करने की योजना बनाई है। इसे लेकर 9 करोड़ 61 लाख का पैकेज दिया गया है।
बता दें कि अपने समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार परेव में पीतल क्लस्टर देखने पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री को देखने के लिए गांव में भारी भीड़ उमड़ी थी। नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और लालू यादव के समर्थन में लोग नारा लगाते दिखे।
इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें स्थानीय गांव से होकर गुजरने वाले ट्रैक्टर के परिचालन को बंद करने की मांग की। बता दें कि सीएम नीतीश दस साल पहले भी यहां आये थे लेकिन यहां के हालात में कुछ खास बदलाव नहीं आया।
बता दें कि बिहटा स्थित परेव एकलौता ऐसा गांव है, जहां हर घर पीतल के काम से जुड़ा हुआ है। यहां के स्थानीय लोगों का यही सबसे बड़ा रोजगार है। अपने समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार परेव में पीतल क्लस्टर देखने पहुंचे थे। इस दौरान सीएम नीतीश ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के तर्ज पर इसे विकसित करने की योजना बनाई है।