MUNGER: एक बार फिर मुंगेर में पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापेमारी की है. पुलिस ने 8 अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया है. 7.65 एमएम की 3 गोली और 8 बैरल बरामद किया है.
एसपी गौरव मंगला के अनुसार गुप्त सूचना मिलने के बाद कासिम बाजार थाना इलाके के खोजा बाजार स्थिति राजा कुटीर भवन में अवैध हथियार बनाने की सूचना मिलने के बाद एक टीम का गठन कर छापेमारी की.
पुलिस तस्करों के फरार होने पर गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इस मामले में कासिम बाजार थाना में मामला दर्ज किया गया है.