मुंगेर में हथियार तस्करों पर नकेल, हथियार समेत 100 जिंदा कारतूस बरामद

1st Bihar Published by: 3 Updated Mon, 29 Jul 2019 12:31:02 PM IST

मुंगेर में हथियार तस्करों पर नकेल, हथियार समेत 100 जिंदा कारतूस बरामद

- फ़ोटो

MUNGER: जिले में अपराधियों और हथियार तस्करों पर लगाम लगाने की कवायद में जुटी मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसपी डॉ गौरव मंगला के आदेश पर शनिवार और रविवार को चलाये गए सर्च अभियान में पुसिल ने चार हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने दो दोनाली बंदूक, एक देशी कट्टा, 3 दोनाली बन्दूक का अधर्निर्मित बॉडी, एक बेस मशीन के साथ 100 जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस मामले में एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि कोतवाली थाना इलाके में की गयी छापेमारी में हथियार तस्करों के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया गया है. गिरफ्तार किए गए अपराधी रंजीत कुमार शर्मा, सीताराम साह, प्रह्लाद महतो और मो रिज़वान को जेल भेज दिया गया है. मुंगेर से सैफ की रिपोर्ट