MUNGER: मुंगेर में व्यवसायी से 6 लाख 31 हजार रुपए लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने लूट में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है साथ ही लूटी हुई रकम में से 3 लाख 41 हजार रुपए बरामद भी कर लिए हैं.
24 घंटे में हुआ खुलासा
पुलिस ने इस लूटकांड का 24 घंटों के अंदर खुलासा कर दिया है. पुलिस जांच में जो बात सामने आयी है वो बेहद चौंकाने वाली है. पुलिस के मुताबिक इस लूट की योजना का मास्टरमाइंड व्यवसायी के यहां काम कर रहे दो कर्मचारी ही था. इन दोनों कर्मचारियों ने ही अपराधियों को जानकारी दी थी कि व्यवसायी बड़ी राशि लेकर बैंक जा रहा है.
व्यवसायी का कर्मचारी ही था लाइनर
दरअसल शहर के कासिम बाजार इलाके में हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी के लिए काम कर रह व्यवसायी अभिषेक से अपराधियों ने 6 लाख 31 हजार रुपए लूट लिए थे. इस घटना के बाद पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए एएसपी की अगुवाई में एक टीम का गठन किया था. फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है जिससे इस मामले में शामिल दूसरे अपराधियों के बारे में जानकारी जुटायी जाए.