Munger News: पुलिस अभिरक्षा में दो अपराधी फरार, मेडिकल जांच के दौरान चकमा देकर भागे

Munger News: पुलिस अभिरक्षा में दो अपराधी फरार, मेडिकल जांच के दौरान चकमा देकर भागे

MUNGER: मुंगेर से बड़ी खबर आ रही है। जहां मेडिकल जांच कराने मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचे दो अपराधी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गये। चोरी मामले में दोनों को ईस्ट कॉलोनी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। 


गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले पुलिस दोनों को मुंगेर सदर अस्पताल मेडिकल जांच कराने के लिए लायी थी। लेकिन पुलिस को चकमा देकर दोनों अपराधी मौके से फरार हो गये। जिसके बाद पुलिस कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 


वही मुंगेर में चौकीदार के साढ़े तीन लाख रुपये उचक्कों द्वारा उड़ाए जाने के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कटिहार स्थित आरोपी के घर पुलिस ने छापेमारी कर साढ़े तीन लाख रुपया बरामद किया। हालांकि आरोपी अभी भी फरार है। बता दें कि सफियाबाद थाना क्षेत्र में चौकीदार से साढ़े 3 लाख रुपये लूटी गयी थी।