Munger News: गंगा विलास क्रूज से मुंगेर पहुंचे जर्मनी के विदेशी सैलानी, ऐतिहासिक स्थलों का किया भ्रमण

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 28 Dec 2024 04:18:26 PM IST

Munger News: गंगा विलास क्रूज से मुंगेर पहुंचे जर्मनी के विदेशी सैलानी, ऐतिहासिक स्थलों का किया भ्रमण

- फ़ोटो

MUNGER: गंगा विलास क्रूज पर सवार होकर जर्मनी से विदेशी सैलानी मुंगेर पहुंचे। विदेशी पर्यटकों का एक दल के मुंगेर के बबुआ घाट पर पहुंचते ही लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दल में शामिल जर्मनी के 26 सदस्यीय विदेशी शैलानी मौजूद थे। 


जिन्हें गंगा विला क्रूज मुंगेर लेकर पहुंचा था । मुंगेर के ऐतिहासिक स्थल का विदेशी सैलानियों ने भ्रमण किया और यहां के बाजारों में जाकर खरीदारी की..विदेशी पर्यटकों ने मुंगेर के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया और उनकी संस्कृति को करीब से जाना। 


उन्होंने इन स्थानों की तस्वीरें भी लीं ताकि इस यात्रा की यादें हमेशा उनके साथ रहें । मुंगेर के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराने के लिए स्थानीय गाइडों ने सैलानियों का स्वागत किया। सैलानियों ने मुंगेर का ऐतिहासिक किला सहित अन्य कई ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया और उनके इतिहास के बारे में विस्तार से जाना। उन्होंने इन स्थलों की तस्वीरें भी खींचीं ताकि मुंगेर की अपनी यात्रा की यादें हमेशा के लिए अपने साथ ले जा सकें।